ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिकित्सक बहन ने अपने मंत्री भाई से राखी के तोहफे में मांगा कुछ ऐसा, हो रही सराहना
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2017 8:55:48 PM
चिकित्सक बहन ने अपने मंत्री भाई से राखी के तोहफे में मांगा कुछ ऐसा, हो रही सराहना

मोतिहारी। सचिन कुमार सिंह


यूं तो बिहार सरकार के सात संकल्प में एक संकल्प यह भी है कि घर-घर शौचालय की व्यवस्था हो जाय, कोई खुले में शौच के लिए नहीं जाए। इस दिशा में प्रयास भी हो रहे हैं, लक्ष्य भी बनाए गए हैं। मगर इस सपने को पूरी तरह हकीकत बदलने में वक्त लगेगा। ऐसे में भाई को राखी बांधने आई एक बहन महिलाओं को खुले में शौच करते जाते देख इतनी द्रवित हो गई कि अपने मंत्री भाई से राखी के तोहफे में घर-घर शौचालय बनाने का वादा ले लिया, ताकि महिलाओं को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति मिले। बहरहाल, इस बहन के इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है, िजसने अपने लिए कोई तोहफा न ले समाज हित में अपने भाइयों से ऐसा वादा लिया। यह बहन हैं, बिहार केसरी पूर्व मंत्री स्व.सीताराम सिंह की पुत्री व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह की बहन डा.कामिनी सिंह, जो खुद इंडाे-तिब्बत पुलिस फोर्स में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, मगर रक्षा बंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने घर आई हुई हैं। इसी क्रम में उन्हें यह देखकर काफी पीड़ा हुई कि अभी भी यहां की कुछ दलित बस्तियों में घर-घर शौचालय का सपना पूरा नहीं हो पाया है, बस उन्होंने भाइयों को राखी बांधी और यह वादा ले लिया। भाइयों ने भी बहन का मान रखते हुए इस वादे को अगली राखी तक पूरा करने की बात कही। इसकी जानकारी देते हुए मधुबन युवा कल्याण माेर्चा के संस्थापक अध्यक्ष सह सहकारिता मंत्री के अनुज राणा रणजीत ने बताया कि बहन को अगली राखी तक यह तोहफा देना हम भाइयों की प्राथमिकता बन गई है। इसके लिए उनके भाई सहकारिता मंत्री राणा रणधीर भी पूरा दमखम लगा देंगे। अब तो वे खुद अपने स्तर से इस दिशा में पहल करेंगे और सरकार के संकल्प को भी इसी बहाने पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर मधुबन युवा मोर्चा के भाईयों ने मुसहर टोला में राखी बंधवाई और उपहार में दिया शौचालय, ताकि उन्हें बाहर ना जाना पड़े।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS