ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राजद नेता के बंद घर से चोरों ने उड़ायी 12 लाख की संपत्ति
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2017 12:33:33 PM
राजद नेता के बंद घर से चोरों ने उड़ायी 12 लाख की संपत्ति

छपरा, (हि.स.)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर कामता सखी मठ के पास स्थित युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव के बंद घर से अज्ञात चोरों ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी शुक्रवार की रात कर लिया। घटना की जानकारी सुबह में मुहल्ले के लोगों ने मोबाइल पर दी । आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने सुबह में ही पुलिस को दे दी लेकिन दोपहर तक वहां पुलिस नहीं पहुंची । भीषण चोरी की घटना से मुहल्ले के नागरिकों में भय व दहशत का माहौल है और लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश भी है। बताया जाता है कि युवा राजद के नेता प्रदीप यादव की मां, पत्नी व बहन समेत परिवार के अन्य सदस्य पैतृक गांव एकमा थाना क्षेत्र के ससड़ी गये हुए थे और नेता जी पटना में आयोजित रैली की तैयारी में लगे हुए थे । घर में मंगलवार से ही ताला बंद था । इसी बीच शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया और बंद घर के सभी कमरों को खोलकर उसे खंगाला । घर बंद रहने का लाभ उठा कर चोरों ने कमरों में रखे अलमीरा, अटैची तथा बैग बाॅक्स को खोलकर उसे खंगाला । उसमें रखे करीब 11 लाख रुपये के आभूषण तथा 75 हजार रुपये नकद समेत करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी के दौरान चोरों ने किचेन में रखे काजू किशमीश भी खाए । किचेन में रखे सामान को भी इधर-उधर कर दिया प्रदीप यादव की मां ने बताया कि बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीद कर रखी थी । पूत्रवधू का भी आभूषण साथ में था । आभूषणों की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये से अधिक मूल्य की है। अलमीरा में रखे 75 हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिया गया । उन्होंने बताया कि अब पुत्री की शादी कैसे होगी, यह गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है । परिवार के सभी सदस्य सावन महीने की पूजा करने गये हुए थे और राजद नेता प्रदीप यादव अपने दल की ओर से 27 अगस्त को पटना में आयोजित रैली की तैयारी में लगे हुए थे । इसका लाभ चोरों ने उठाया और पूरे घर को खंगाल डाला । घर में चोरी होने की सूचना मुहल्ले के लोगों ने सुबह में मोबाइल फोन पर दी । इस सूचना के बाद यहां पहुंची राजद नेता की मां ने जब घर की हालत देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई । परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है । गृहस्वामी की बहन ने बताया कि सुबह में ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी लेकिन दोपहर पुलिस नहीं पहुंची । बाद में वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची।

चोरों के निशाने पर है प्रभुनाथ नगर
लंबे समय से प्रभुनाथ नगर मुहल्ला चोरी के निशाने पर हैं और बीते छह माह के अंदर दो दर्जन से अधिक भीषण चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं लेकिन किसी भी मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने तथा चोरी गये सामानों को बरामद करने में विफल रही है। पिछले महीने आभूषण व्यवसायी के घर से करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी थी | 
कहते हैं थानाध्यक्ष 
प्रदीप यादव के घर में चोरी की घटना हुई है और पुलिस जांच कर रही है। घर बंद था और परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं थे ।
शंभू शरण सिंह 
थानाध्यक्ष , मुफस्सिल थाना , छपरा
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS