ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जन अधिकार छात्र परिषद ने राज्‍यपाल से की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2017 7:44:27 PM
जन अधिकार छात्र परिषद ने राज्‍यपाल से की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


छेड़खानी के आरोपी प्राचार्य बबन सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज जन अधिकार छात्र परिषद के उपाध्‍यक्ष विकास बॉक्‍सर के नेतृत्‍व में सात सदस्‍यीय छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद विकास बॉक्‍सर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य बबन सिंह पर कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रा से छेड़खानी और बाद में गाड़ी में बिठाकर रिवाल्‍वर दिखा धमकाने का आरोप है, जिस पर न्‍यायालय ने भी संज्ञान लिया है और आदलत से उनपर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। बावजूद अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्‍होंने कहा कि प्राचार्य बबन सिंह का संबंध राजद से होने की भी बात कही जाती है। प्राचार्य पर पहले से भी कई आरोप लगते रहे हैं। वे दबंग छवि के हैं और कॉलेज परिसर में रिवॉल्‍वर लेकर भय का माहौल कायम करते हैं। इस संबंध में जन अधिकार छात्र परिषद ने विश्‍वविद्यालय के कुलपति से भी शिकायत की, मगर इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुइ। इसके बाद जब छात्रों ने आंदोलन किया, तब उन्‍हें बबन सिंह के खिलाफ आंदोलन नहीं करने के लिए धमकाया भी गया।

उन्‍होंने कहा कि हमने म‍हामहिम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की और आरोपी प्राचार्य को बर्खास्‍त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव आलोक आनंद, महानगर कार्यकारिणी अध्‍यक्ष अमित पाठक, जिला अध्‍यक्ष प्रभात कुमार, सचिव अंकित सिंह, प्रवक्‍ता सागर उपाध्‍याय, रौशन यादव और राहुल कुमार शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS