ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शिक्षा विभाग के अयोग्य और अक्षम शिक्षकों व पदाधिकारियों की होगी छुट्टी
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 7:09:23 PM
शिक्षा विभाग के अयोग्य और अक्षम शिक्षकों व पदाधिकारियों की होगी छुट्टी

पटना, (हि.स. )। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग में 50 और उससे अधिक उम्र के अक्षम और अयोग्य शिक्षकों को स्वैछिक सेवा निवृत्ति देने का निर्णय लिया है। 

राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संवाददाता समेलन में गुरुवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने यह अहम फैसला शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान लिया 01 उन्होंने कहा कि विभाग में 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वैसे शिक्षक और पदाधिकारी जिनका प्रदर्शन और कार्य खराब रहा है उन्हें स्वैछिक सेवा निवृत्ति दी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि एक कमीटी बना कर बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के परीक्षा परिणामों में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम खराब रहा है, वैसे स्कूलों को चिन्हित किया गया है1 ऐसे चिन्हित स्कूलों के 50 और उससे अधिक उम्र के शिक्षकों और पदाधिकारियों को जिनका प्रदर्शन खराब रहा है, सरकार उनकी छुट्टी करेगी। अंजनी सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षकों और पदाधिकारियों के खिलाफ एक महीने के अंदर कार्यवाई की जायेगी। 
 
मुख्य सचिव ने कहा कि दक्षता परीक्षा तीन बार उत्तीर्ण नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि दो से तीन हजार नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा नहीं पास की जिनपर कार्यवाई की जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में स्कूलों की साफ-सफाई का जिम्मा भी छात्र -छात्राओं को सौंपने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की भागीदारी से स्कोलों में बेहतर साफ-सफाई रह सकेगी। 
 
इस बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पाण्डेय ने शिक्षकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्वैछिक सेवा निवृत्ति देने के नीतीश कुमार के निर्णय को शिक्षा में गुणात्मक सुधार का नकारात्मक प्रयास बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा की स्थति में कोई सुधार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शिक्षकों की कमी को दूर करने के अलावा उन्हें शिक्षण कार्यों से मुक्ति भी देनी होगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS