ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जमुई रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, रातभर रूट पर रेल परिचालन ठप रहा
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 9:20:27 AM
जमुई रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, रातभर रूट पर रेल परिचालन ठप रहा

 जमुई,  (हि.स.)। बिहार के लखीसराय के जमुई स्टेशन पर आधी रात को 15-20 नक्सलियों ने हमला किया।गोपालपुर गांव के जमुई स्टेशन पर आधी रात से माओवादियों की बंदी के शुरू होते ही हावड़ा-पटना मेनलाइन के नक्सल प्रभावित जसीडीह-झाझा-किऊल रेल सेक्शन पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों की ट्रेन सेवा बाधित रही।

सूत्रों के अनुसार ऐसा जमुई-किऊल सेक्शन पर कुंदर हॉल्ट व भलुई के बीच गोपालपुर गुमटी के गुमटी मैन मुन्नीलाल को माओवादियों द्वारा उठाये लिए जाने की खबरों के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे से आज सुबह 5 बजे तक रेल परिचालन ठप रहा। कई स्टेशनों पर ट्रेन आधी रात से रुकी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे 15-20 की संख्या में हथियार बंद नक्सलियों ने ड्यूटी कर रहे मुन्नीलाल को बंधक बनाकर नहर की तरफ ले गए। जाते वक्त इसकी सूचना भलुई केबिन मैन को दी गई। गेट कीपर के बंधक बनने की सूचना मिलते ही दानापुर डिवीजन में खलबली मच गई। नक्सलियों के इस कारनामे की वजह से रेल परिचालन रात 11 बजे से सुबह 05 बजे तक ठप रहा। अब ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। पुलिस से मुठभेड़ की भी सूचना है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS