ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मोतिहारी के डीएम-एसपी व बेतिया के जिलाधिकारी बदले
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 11:00:00 PM
मोतिहारी के डीएम-एसपी व बेतिया के जिलाधिकारी बदले

पटना। बिहार सरकार ने प्रशासनिक सेवा में व्यापक फेर-बदल किए हैं। छह जिलों के डीएम समेत 28 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 44 आइपीएस का भी तबादला कर दिया गया है। बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार को पूर्वी चंपारण का जिलाधिकारी बनाया गया है। पूर्वी चंपारण के डीएम अनुपम कुमार को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। उपेंद्र कुमार शर्मा को पूर्वी चंपारण का एसपी बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बांका के जिलाधिकारी देओर निलेश रामचंद्र को पश्चिम चंपारण का डीएम बनाया गया है। पश्चिमी चंपारण के डीएम लोकेश कुमार राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यपालक निदेशक बनाए गये हैंं। इनके पास स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। भागलपुर के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को लखीसराय का डीएम बनाया गया है। इनके पास लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। बिहारशरीफ के नगर आयुक्त कौशल कुमार को नवादा का डीएम बनाया गया है। इनके पास बंदोबस्त पदाधिकारी का भी प्रभार रहेगा। भोजपुर की डीडीसी सुश्री इनयात खान को पर्यटन में संयुक्त सचिव बनाया गया है। पर्यटन निगम में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। भोजपुर के डीएम वीरेंद्र प्रसाद यादव को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेवारी मिली है। लखीसराय के डीएम सुनील कुमार को सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता समाज कल्याण में अपर सचिव सह निदेशक बनाया गया है। गया के डीडीसी संजीव कुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है। नालंदा के डीडीसी कुंदन कुमार को बांका का जिलाधिकारी बनाया गया है। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS