ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
डौक नदी में दो किशोर की डूबने से मौत, शव का पता नहीं
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 6:04:33 PM
डौक नदी में दो किशोर की डूबने से मौत, शव का पता नहीं

किशनगंज, (हि.स.)| जिले में बेलूआ पंचायत ओदराघाट डौक नदी में सावन की सोमवारी को शहर के दो श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गयी | एसडीएम मो.शफीक, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ, डाक्टर सहित सदर थाना प्रभारी प्रमोद राय आदि की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। तत्काल बचाव में लगे हैं स्थानीय गोताखोर लेकिन कामयाबी अभी तक नहीं मिली। 
 
एसडीएम मो. शफीक ने बताया कि पूर्णिया व खगड़िया से जिला से एनडीइआरएफ टीम पहुँचने वाली है। डूबने वाले 14 वर्षीय बालक वार्ड नंबर- 22 चपरासी टोला हलीम चौक खगड़ा निवासी के एक दोस्त चंदन (17 वर्ष) के अनुसार चार दोस्तों के साथ ओदराघाट बेलूआ डौक नदी से स्नान कर जल लेकर शहर के भुतनाथ शिवालय अभिषेक करने जाना था कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे नहाने क्रम में डुबते बरूण दास पिता महेश दास खगड़ा निवासी को देखा लेकिन बिना किसी मदद के मेरा वह दोस्त पानी में लापता हो गया| बाकी मैं और सोम व ओम सुरक्षित पानी से निकल गया। 
 
वहीं फिर एक और घटना वार्ड नंबर 18 कजलामुनि निवासी मंगल पे. कार्तिक दास को भी डूबने की आशंका में खोजा जा रहा है जिसके बारे भी बताया जता है कि नहाने क्रम में वह भी डूबा है। 
 
मौके पर कैम्प कर रहे टीम में बेलूआ सहायक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ चंद्रमणी, बीडीओ सीओ सहित सदर थाना प्रभारी प्रमोद राय आदि उपस्थित हैं । लेकिन लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़ा किया है कि हर साल ऐसे आयोजन के मद्देनजर पूर्व से सुरक्षा के उचित प्रबंधन आखिर क्यों नहीं थे? 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS