ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल में चौरसिया समाज के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की एसडीओ ने की सराहना
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2017 9:19:09 PM
रक्सौल में चौरसिया समाज के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की एसडीओ ने की सराहना

रक्सौल में चौरसिया समाज का नि:शुल्क जांच शिविर।

रक्सौल। अनिल कुमार।
 
चौरसिया (बरई) समाज सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को शहर के हजारीमल हाई स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद‍्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, डीएसपी राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उद‍्घाटन सत्र के बाद पहुंचे एसडीओ श्रीप्रकाश ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना एक अच्छी पहल है। इससे वैसे लोग जो पैसे के आभाव में अच्छे इलाज से वंचित रह जाते है, उनको इसका लाभ मिल जाता है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि शिविर के साथ-साथ एक व्यवस्था ऐसी भी होनी चाहिए जिसमें जांच कराने वाले लोगों को नि:शुल्क दवा भी मिल सके| जिससे की जरूरतमंद लोगों का अधिक से अधिक फायदा हो सके| उन्होने संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की| सभा को एसडीओ श्रीप्रकाश के अलावे डीएसपी राकेश कुमार, पूर्व मंत्री श्री प्रसाद, राज कुमार गुप्ता, महेश अग्रवाल ने संबोधित किया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरूआत की गयी। जिसमें रक्सौल व मोतिहारी के प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी| इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार सिन्हा, जेनरल फिजिशियन डॉ राजीव रंजन कुमार, डॉ एस एन तिवारी, डॉ मदन प्रसाद, डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ अमीत जायसवाल, डॉ एस बी पाण्डेय, डॉ एस प्रसाद , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनिल कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना के द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके से आये लोगों का स्वास्थ्य जांच की गयी| इस दौरान एसटी पारा मेडिकल कॉलेज पारा मेडिकल कर्मियों के द्वारा चिकित्सको को जांच में सहयोग किया जा रहा था| जिसमें गीताजंली कुमारी, समीना खातून, रूबी देवी, माला देवी, रिंकी देवी, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी सहित अन्य शामिल थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया कर रहे थे| मौके पर संघ के ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू, अरविंद कुमार सिंह, गणेश धनौठिया, अध्यक्ष शंभू प्रसाद चौरसिया, राजेश्वर प्रसाद चौरसिया, संतोष कुमार चौरसिया, हृदेश प्रसाद चौरसिया, सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, ई0 निशांत प्रवीण, विजय कुमार चौरसिया, शुकुल प्रसाद चौरसिया, रामबालक चौरसिया, पुनदेव चौरसिया, संतोष कुमार चौरसिया, संतोष कुमार चौरसिया, छोटेलाल चौरसिया, रामबाबू प्रसाद चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे| जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और जरूरतमंद लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया|
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS