ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
राजद, जदयू और कांग्रेस के विधायकों से नया नेता चुनने की लालू ने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2017 9:03:46 PM
राजद, जदयू और कांग्रेस के विधायकों से नया नेता चुनने की लालू ने की अपील

 पटना, (हि.स.)|बिहार की सत्तारूढ़ महागठबंधन में विगत कुछ दिनों से चल रहे संकट के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद गठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को राजद, जदयू और कांग्रेस के विधायकों से अपना नया नेता चुन कर नयी सरकार में मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। 

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आनन फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव ने यहाँ कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते मुख्यमंत्री पद की राजद दावेदार है | उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी विधायक बैठकर जल्द नया नेता चुने | लालू यादव ने कहा कि इस बार ना तो तेजस्वी, ना ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर रहें बल्कि कोई दूसरे व्यक्ति को नेता चुना जाए 1 

उन्होंने कहा कि जनता ने 5 साल तक सरकार चलाने का मैंडेट दिया है जिसे पूरा करना महागठबंधन का दायित्व है| कार्यकाल का दो तिहाई अभी बचा हुआ है इसलिए महागठबंधन के सभी विधायकों को मिलकर नई सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए |

नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से भाजपा के साथ मिले हुए हैं और इन दोनों के बीच सौदा पहले से ही तय हो चुका है| राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को उनके इस्तीफे के लिए बधाई दी, उससे साबित हो जाता है कि भाजपा के साथ समझौते के तहत नीतीश कुमार ने यह कदम उठाया है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सांठ गाठ के चलते ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट दिया और नोटबंदी जैसे मसले पर भी भाजपा का ही समर्थन दिया था 1 

लालू यादव ने कहा कि इस्तीफा करने जाने से पहले नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया | नीतीश कुमार को उन्होंने ऐसा करने से मना किया किंतु वह नहीं माने और कहा कि अब उनसे यह सरकार नहीं चल पाएगी | लालू यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को यह भी कहा कि सांप्रदायिक ताकत को समाप्त करने के लिए जनता ने महागठबंधन को चुना था, इसलिए इस्तीफा नहीं देकर सरकार को चलाते रहना चाहिए | लालू यादव ने नीतीश कुमार से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की थी | 

नीतीश कुमार की साफ छवि पर बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि चुनाव के हलफनामे में नीतीश कुमार ने उनके ऊपर हत्या आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज होने का उल्लेख किया था| लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर पटना ज़िले के पंडारक थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं | लालू यादव ने यह भी कहा कि बिहार को राष्ट्रपति शासन से बचाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों को आगे आकर नई सरकार बनाने के लिए पहल करनी चाहिए | 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS