ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पति की मौत के 47 साल बाद न्याय मांगने पर न्यायालय ने मांगा स्पष्टीकरण
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2017 8:07:57 PM
पति की मौत के 47 साल बाद न्याय मांगने पर न्यायालय ने मांगा स्पष्टीकरण

पटना, (हि.स.)। जिंदा लोगों को यहां न्याय मिल नहीं पाया रहा है और आप चले आए हैं याचिकाकर्ता के पति की मौत के 47 साल बाद उन्हें न्याय दिलाने जबकि उन्होंने प्रावधानों के तहत सेवाकाल भी पूरी नहीं की है। 

न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी एवं न्यायाधीश एस कुमार की खण्डपीठ ने रेशमी देवी की ओर से दायर एनपीए (अपील) पर बुधवार को सुनवाई करते हुए उक्त बातें कही। अदालत को बताया गया कि यह मामला याचिकाकर्ता के पति के बकाये सेवाकाल से जुड़ा हुआ है। अदालत को बताया गया की याचिकाकर्ता के पति मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। 47 वर्ष पूर्व पहले उनकी मौत हो चुकी है। परंतु उनके आश्रितों को आज तक किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया है। 
 
इस मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में दायर किया गया और न्याय की गुहार लगायी। इस पर सुनवाई के पश्चात एकलपीठ ने याचिका को इस आधार पर निरस्त कर दिया कि याचिकाकर्ता के पति ने प्रावधानों के अंतर्गत नियत समय तक सेवा नहीं दी साथ ही याचिका भी काफी देर से दाखिल की गयी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS