ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी पर नीतीश ने राहुल गाँधी से स्टैंड लेने को कहा
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2017 8:11:15 PM
भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी पर नीतीश ने राहुल गाँधी से स्टैंड लेने को कहा

 पटना,  (हि.स.)। जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार संबंधी सीबीआई मामले के आरोपी तेजस्वी प्रसाद यादव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से स्टेंड लेने को कहा है। नीतीश ने राहुल से दो टूक कह दिया है कि वे भ्रष्टाचार से जीरो टार्लेंस की नीति पर कायम हैं। उन्हें महागठबंधन के भविष्य पर विचार करना चाहिए। तेजस्वी को सीबीआई के आरोपों का तथ्यों के आधार पर जनता को प्रमाणिक सफाई देनी ही होगी। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई अन्य नेता शनिवार को पूरे दिन पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में रहे। नयी दिल्ली में राहुल से नीतीश की बातचीत के बाद वहां से छनकर आयी जानकारी के आधार पर सदाकत आश्रम में भरोसेमंद सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर संकट टालने हेतु कांग्रेस से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर दबाव डालने की अपेक्षा की है। नीतीश ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राहुल के पुराना स्टेंड को भी याद दिलाया कि ​क्यों उन्होंने संसद में पेश होने वाले विधेयक की प्रति फाड़ कर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उसे वापस लेने के लिए बाध्य कर दिया था। 

नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली में शरद यादव से भी मिलकर राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है। शरद तेजस्वी प्रकरण में लालू का खुलकर साथ दे रहे हैं। वे लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई, आयकर और ईडी की कार्रवाई को भाजपा के राजनीतिक दुराग्रह का परिणाम मान रहे हैं । वहीं नीतीश पार्टी के सांसद-विधायकों की आमसहमति के आधार पर तेजस्वी से सपफाई मांगने की मांग पर ​अडिग हैं। 

वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी तेजस्वी से इस्तीफा या सफाई नहीं दिलाने पर अडिग हैं। महागठबंधन में राजद के 80 विधायकों के संख्या बल होने के कारण जदयू के 71 और राजद के 27 विधायकों के रहते महागठबंधन और सरकार का भविष्य दांव पर है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का 122 का जादुई आंकड़ा राजद के बगैर महागठबंधन नहीं पूरा कर सकता है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS