ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा शहर में हो रहे कटाव का विधायक ने निरीक्षण किया
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2017 10:55:46 AM
बगहा शहर में हो रहे कटाव का विधायक ने निरीक्षण किया

बगहा,( हि.स.)। बगहा शहर में गंडक नदी द्वारा हो रहे कटाव को लेकर यहां के विधायक ने कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक पाण्डेय ने कटाव निरोधी कार्यो में कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान काम -काज में कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि कटाव रोधी कार्यो को लेकर उन्होंने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत की है। वहीं, शहरवासियों ने कटाव को लेकर विधायक से कार्य की धीमी गति को लेकर शिकायतें भी की। नगर परिषद के वार्ड न. 26 के मिर्जा टोला में गण्डक नदी द्वारा कटाव शुक्रवार पांचवे दिन भी जारी है। 
इसे रोकने के लिए मुख्य अभियन्ता डीके चौधरी की देख रेख में करीब आधा दर्जन सहायक अभियंताओं द्वारा कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात संवेदक व अभियन्ता के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद होने के कारण कटाव रोधी कार्यो में कुछ समय के लिए रुकावट भी हो गई थी। 
इस पर बगहा एसडीएम और वरीय अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद ही विवाद सुलझ सका और काम शुरू हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कटाव स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS