ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयाेग करे बिहार सरकार: राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2017 6:56:01 PM
कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयाेग करे बिहार सरकार: राधामोहन

तुरकौलिया में उद्घाटन के बाद मंच पर मौजूद कृषि मंत्री व अन्य, कार्यक्रम में मौजूद भीड़

- तुरकौलिया में किया इफको बाजार सह खरीफ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- कहा- पीएम किसान कल्याण को प्रतिबद्ध, राज्य सरकार दिखा रही उदासीनता
- पीएम सड़क योजना के तहत 65 सड़कों का  किया शिलान्यास
 

मोतिहारी। सचिन कुमार सिंह


केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि विकास व किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल है। पीएम ने किसान हित में कई योजनाओं को लागू करवाया है, आगे भी कई योजनाएं लागू होंगी। लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता व राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण बिहार में कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। उनका प्रयास है कि यहाँ के किसानों को समय पर एवं कम कीमत पर खाद,बीज एवं दवा मिल सके। सिंचाई की समुन्नत व्यवस्था की जाय। इसके लिए केंद्र ने राशि भी आवंटिक की, लेकिन समय पर राशि खर्च नहीं होने के कारण किसानों को आज भी बदहाली झेलनी पड़ रही है। देश के कई राज्य किसान हित में ब्याजमुक्त कृषि लोन दे रहे हैं, अब यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह इस दिशा में शीघ्र कदम उठाए। इसके पूर्व श्री सिंह ने रविवार को तुरकौलिया में इफको बाजार सह खरीफ प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि यहाँ आने वाले किसानों के स्वास्थ्य की जाँच की भी सुविधा है और मिट्टी लाने पर उसकी भी जांच की व्यवस्था की जाएगी। ऐसा ही इफ्फको बाजार 6 महीना पहले हरसिद्धि में स्थापित किया गया था। चकिया में भी स्थान मिल चुका है, शीघ्र शुरुआत होगी। कोटवा, केसरिया एवं अरेराज में भी स्थान की खोज  की जा रही हैं।


पीएम सड़क योजना के तहत 65 सड़कों का शिलान्यास


श्री सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत 65 सड़कों का शिलान्यास किया। जिसकी लम्बाई 132 किलोमीटर एवं लागत 68 करोड़ 71 लाख होगी। इसके पहले दिसम्बर 2015 में मोतिहारी नगर भवन में 73 पथों का शिलान्यास किया था। जिसकी लम्बाई 147 किलोमीटर एवं लागत 101करोड़ 30 लाख  थी, जो अब बनकर तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों के अलावा बची हुई सड़कों को राज्य के अंदर सभी बसावटों से जोड़ने के लिए सम्पर्क पथ योजना एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करना है। 2019 के अन्त तक सभी बसावटों तक पक्की सड़क पहुँच जाए, इसलिये राज्य की सरकार से अपील करता हूं कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करें। यही हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है, 2019 तक इस काम को पूरा करना है।  आज कौशल विकास योजना के तहत 80 बच्चों के इंटरनेट एवं कंप्यूटर कौशल विकास हेतु तुरकौलिया केंद्र पर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

क्या होंगे लाभ


- सरकारी दर पर खाद की सुविधा
- कृषि संबंधित लेटेस्ट जानकारी
- मृदा परीक्षण
- कृषि उपस्कर की सुविधा
- समय-समय पर कृषि प्रशिक्षण

इनकी रही मौजूदगी


नगर विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, बब्लू गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, सुभाष कुशवाहा, अखिलेश कुमार सिंह, राज किशोर कुशवाहा, लाल बहादुर शर्मा, कृष्णनंदन पासवान, रामजी प्रसाद, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, हरिदयाल कुशवाहा, संजय साह, इफको के अधिकारी बीके सिंह, बीपी सिंह व सुजीत कुमार


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS