ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
114वीं जयंती पर याद किए गए मिलेनियम राइटर आरवेल, दी गई श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2017 5:21:43 PM
114वीं जयंती पर याद किए गए मिलेनियम राइटर आरवेल, दी गई श्रद्धांजलि

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


ब्रिटिश उपन्यासकार एवं अंग्रेजी के विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज ऑरवेल की 114वीं जयंती उनके जन्मस्थान मोतिहारी में रविवार को मनाई गई। स्थानीय गोपाल साह विद्यालय के सामने लेखक के घर में रोटरी मोतिहारी लेक टाउन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोतिहारी नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अंजू देवी, उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव व एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और ऑरवेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात रोटरी के सदस्यों द्वारा मोतिहारी नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अंजू देवी, उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव व पूर्व उपमुख्य पार्षद मोिहबुल हक को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ताओं ने ऑरवेल जन्मस्थली की मौजूदा स्थिति पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस जगह को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विश्वजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित डॉक्युमेंट्री फिल्म “जॉर्ज ऑरवेल... इन द लैंड ऑफ सत्याग्रह” को यूट्यूब पर लांच किया गया। 30 मिनट की इस फिल्म में न केवल ऑरवेल की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया, बल्कि उनका मोतिहारी के साथ का रिश्ता भी दिखाया गया है। गौरतलब है कि पिछले 14 वर्षों से स्थानीय रोटरी मोतिहारी लेक टाउन ऑरवेल जन्मस्थली के विकास व प्रचार प्रसार पर काम कर रही है। रोटरी के ही प्रयासों ने राज्य सरकार का ध्यान इस और केंद्रित किया। 2014 में जन्मस्थली का नवीकरण किया गया। मौके पर डॉ. सुरेश प्रसाद द्वारा लेखक के जीवन पर प्रकाश डाला गया। रोटरी के राकेश कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल सिन्हा, अरुण कुमार, डॉ. आलोक कुमार, प्रभात कुमार, आदित्य कुमार सिंह, डॉ. चंदन जायसवाल, दिगविजय फूकन, मुन्ना कुमार व इनर व्हील मोतिहारी लेक टाउन से संगीता चित्रांश, धिरा गुप्ता, नूतन वाला एवं निशा देव भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष देवप्रिय मुखर्जी एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष केके श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS