ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामविलास ने नीतीश को राजग में आने की दी सलाह
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2017 11:39:46 AM
रामविलास ने नीतीश को राजग में आने की दी सलाह

 पटना,  (हि.स.)।|केन्द्रीय खाद्य मंत्री एवं लोजपा के अध्‍यक्ष राम विलास पासवान ने शनिवार को यहां कहा कि नोटबंदी के बाद राष्ट्रपति चुनाव में राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा और बढ़िया फैसला है। उन्हें अब राजग में आ जाना चाहिए। महागठबंधन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ नीतीशजी असहज महसूस कर रहे है। 

पासवान ने शनिवार को नयी दिल्ली से यहां पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार अगर राजग में आते हैं तो लोजपा उनका स्वागत करेगी। उन्हें अब उन्‍हें राजग का रुख कर लेना चाहिए। वहीं, नीतीश पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि दो नावों की सवारी बड़ी खतरनाक होती है । ऐसी सवारी करने वाले लोग अक्सर डूब जाते हैं।उन्होंने नीतीश को फिलहाल एक ही नाव की सवारी करने की सलाह दी और वह नाव है राजग । पासवान ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम में इफतार का आयोजन किया। इसमें लोजपा और भाजपा के नेताओं की अच्छी खासी भागीदारी रही। 

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री राम​कृपाल यादव,पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं नंद किशोर यादव , सांसद चिराग पासवान,चौधरी और महबूब अली कैसर सरीखे नेता इफ्तार में शामिल हुए । 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS