ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी व रक्सौल में शॉपिंग मॉल निर्माण का रास्ता साफ, जिप शीघ्र निकालेगी विज्ञापन
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 9:21:28 PM
मोतिहारी व रक्सौल में शॉपिंग मॉल निर्माण का रास्ता साफ, जिप शीघ्र निकालेगी विज्ञापन

जिप की बैठक में मौजूद अध्यक्ष व अन्य

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिप की सामान्य स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को जिला परिषद सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने की। कहा कि मोतिहारी व रक्सौल में शॉपिंग मॉल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए शीघ्र विज्ञापन निकाला जाएगा। जिला परिषदीय 770 दुकानों के एकरारनामा का नवीकरण कर 1 जुलाई से पुनरीक्षित दर से दुकान का किराया वसूला जाएगा। कहा कि बिजली विभाग के स्टोर से सामग्री प्राप्त कर इधर-उधर रखना और बिचौलिये के माध्यम से आवंटिक गांव में विद्युतीकरण को बािधत कर नए गांव में पैसे उगाही कर पोल आदि गड़वाने पर निगरानी रखने के साथ दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने व पटजिलवा, भाला टोला, गुरहनवा, बरेवा, पचपकड़ी आदि टोलों का विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूरा होना चाहिए। मोतिहारी शहर के अंतर्गत जिला परिषदीय फ्लैंक के बगल में चला रहे पेट्रोल पंप से किराया वसूली करने तथा मोतिहारी स्टेशन पथ के किनारे अवस्थित जिला परिषदीय दुकान व कल्याणपुर बाजार पर जिला परिषदीय दुकानदार जिनका किराया बाकी है कि शीघ्र तालेबंदी कराई जाएगी। इनका आवंटन भी रद किया जाएगा। उन्होंने मीना बाजार स्थित जर्जर रिक्शा पड़ाव को तोड़कर दुकान निर्माण व रिक्शा चालकों के लिए रैन बसेरा के निर्माण की बात कही। वहीं पथ निर्माण विभाग को ढाका प्रखंड अंतर्गत नीरपुर पथ, सेनुवरिया पथ व चांदमारी मोतिहारी में निर्माण के पश्चात जल जमाव के मद्देनजर प्राक्कलन बनाकर जल निकासी के लिए नाला निर्माण का निर्देश दिया। िजला परिषद में कनीय अभियंताओं, सहायक अभियंता व अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अनिवार्य पदों पर अनुबंध का निर्णय लिया गया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि रक्सौल दूरदर्शन केंद्र को हटाकर उसकी जगह मॉल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं मधुबन, पीपरा, कोटवा, ढाका, मेहसी आदि जगहों पर नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं जिला परिषदीय परिसंपति के सत्यापन के िलए दैनिक मजदूरी या मानदेय पर जिप मित्र को रखा जाएगा। संचालन डीडीसी सुनील कुमार यादव ने किया। मौके पर पूर्व विधायक पवन जायसवाल, इंद्रासन कुमार, अनिता कुमारी, शहनाज बेगम, कृष्णकांत मिश्र, मंजू देवी, बाली राम, के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक से गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव लिया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS