ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चकाई में 15290 लाभुको को नहीं मिल रहा पीडीएस का लाभ
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 4:57:54 PM
चकाई में 15290 लाभुको को नहीं मिल रहा पीडीएस का लाभ

चकाई, (हि.स.)। बिहार के चकाई प्रखंड में पीएचएच लाभार्थी की मूल सूची में कुल 75,831 लाभुकों का नाम दर्ज है। जिसमें 60,541 लाभुकों को पीडीएस का लाभ मिल रहा है। शेष पंद्रह हजार दो सौ नब्बे सदस्यों का नाम पीएचएच सूची में नहीं रहने से पीडीएस का लाभ लेने से वंचित है। 

60,541 में से अंत्योदय परिवार की कुल संख्या 6872 है, लेकिन अंत्योदय परिवार का खाद्यान्न का आवंटन नहीं है। मगर सरकारी निर्देशानुसार सभी अंत्योदय परिवार को खाद्यान्न मिलना अत्यंत जरूरी है। मगर इसका खाद्यान्न सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है। इन्हें पीएचएच लाभुकों के प्राप्त आवंटन से काटकर दिया जाता है।

आपूर्ति कार्यालय, चकाई के अनुसार अंत्योदय परिवार का नाम पीएचएच सूची में नहीं रहने से 6872 परिवारों में से मात्र 3814 परिवारों को पीएचएच सूची का आवंटन काटकर इन्हें लाभ दिया जा रहा है। बाकी 3,058 लाभुकों को अंत्योदय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए पीडीएस लाभ से वंचित लोग प्रत्येक दिन प्रखंड का चक्कर लगाकर थक गये यहां तक की जिला के जनता दरबार ,अनुमंडल कार्यालय तक भी वंचित लोगों द्वारा गुहार लगाई गई मगर इसकी सुनवायी अभी तक नही हुई है। सूची में गड़बड़ी होने के कारण डीलरों को भी इसकी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कम लोगों को खाद्यान्न देने की बात कहकर कहीं-कहीं लड़ाई झगड़े तक की नौबत आ जाती है। 

रामचंद्रडीह पंचायत के कोहबराटांड गांव में 61 परिवार अंत्योदय से जुड़े हुये थे, मगर पीएचएच सूची में नाम अंकित नहीं रहने के कारण 305 गरीब सदस्य पीडीएस के लाभ से वंचित है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद सिंह चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि अतिरिक्त आवंटन की मांग जिला से की गई है। आवंटन प्राप्त होते ही इस समस्या से निजात मिल जायेगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS