ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कांग्रेस ने मनायी डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 130वीं जयन्ती
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 4:55:03 PM
कांग्रेस ने मनायी डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 130वीं जयन्ती

पटना, (हि.स.)। अनुग्रह बाबू बिहार ही नहीं बल्कि सारे देश की शान थे। देश की स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गांधी के नेतृत्व में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, स्व. ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डॉ श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ अनुग्रह बाबू ने कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी। यह बातें रविवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 130वीं जयन्ती के मौके पर कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 

शर्मा ने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। देश की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के साथ डॉ अनुग्रह नारायण सिंहा बिहार के विकास की नींव रखी तथा आज बिहार तथा झारखण्ड में जितने भी बड़े कल-कारखाने हैं बरौनी तेल शोधक कारखाना, मोकामा में राजेन्द्र पुल तथा पतरातू थर्मल पावर स्टेशन, बोकारो स्टील कारखाना आदि इन्हीं दोनों महापुरूषों के प्रयास से स्थापित हुआ। अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। 
मौके पर पूर्व विधायक जगन्नाथ राय, प्रवक्ता एचके वर्मा एवं राजेश राठौड़, महासचिव ब्रजेश प्रसाद मुनन, केशर कुमार सिंह समेत पार्टी अन्य नेता और सदस्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS