ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2017 6:04:07 PM
विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

मधेपुरा, (हि.स.)। बीती शाम मधेपुरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता मिली है| तीन कार्टून विदेशी शराब के साथ पुलिस ने चार लोग गिरफ्तार किये गए। तीन बाइक भी बरामद किया गया है।
सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शाम के सात बजे रासबिहारी स्कूल के पास शराब माफियाओं के जमावड़ा होने वाला है और शराब बेचे जाने की बात की जा रही है | एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु.स.अ.नि. संतोष कुमार,कमांडो विपिन कुमार आदि की टीम उक्त स्थल पर भेजा गया।
जैसे ही पुलिस वहां पहुंची आधे घंटे बाद तीन बाइक पर छः लोग आते दिखाई दिए | टीम के सभी लोग दीवाल के पीछे छिप गये। जैसे ही मोटरसाइकिल सवार कुल छह व्यक्ति बसबिट्टी के पास पहुंचे और गाड़ी रोककर तीन कार्टन शराब जो 70 बोतल थी बसबिट्टी में छिपाने की नीयत से रखी जा रही थी, टीम के लोगों ने तीन को रंगे हाथ पकड़ लिया | तीन भागने लगे जिसमें एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम क्रमशः अक्षय कुमार पिता बलराम शर्मा, भिरखी वार्ड न 23 निवासी, मोनू कुमार पिता शुशील प्रसाद, कृष्णापुरी मोहल्ला, ग्रीस कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह, सखुआ, मुरलीगंज, अंकित कुमार पिता बबलू सिंह, शाहपुर ग्वालपाड़ा बताया गया है। पकड़ाए अभियुक्तों द्वारा भागे गये लड़कों का नाम क्रमशः मनीष कुमार और राजीव उर्फ़ बुआ दोनों के पिता अजय सिंह, शाहपुर, ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा बताया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है और इस प्रशासनीय कार्य के लिए टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS