ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मिर्जा की तरह शासन चला रहे नीतीश : रामकृपाल
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 7:22:30 PM
मिर्जा की तरह शासन चला रहे नीतीश : रामकृपाल

बगहा, (हि.स.)। ' माल महराज का मिर्जा खेले होली ' यह बिहार में अब नहीं चलेगा। बिहार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ठीक उसी मिर्जा की तरह सरकार चला रहे हैं। केंद्र के पैसे को वे अपना बता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उक्त बातें स्थानीय बगहा-2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में भाजपा द्वारा आयोजित ' सबका साथ-सबका विकास' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार पर तंग कसते हुए कही। 

वहीं, मोदी सरकार के 3 साल के विकास कार्यो को लोगों के सामने रखते हुए केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के उद्घाटन के समय केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, बाल्मीकि नगर से सांसद सतीश चन्द्र दुबे, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, गोपालगंज के विधायक मिथलेश तिवारी, बेतिया जिला अध्यक्ष गंगा पाण्डेय,बगहा जिला अध्यक्ष राम सिंह, भदोही उत्तर प्रदेश के सांसद विरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने प्रधामन्त्री नरेन्द्र मोदी के तीन सालों की उपलब्धि का जिक्र करते कहा कि कहा कि केन्द्र के पैसा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पैसा बता रहे हैं। वे लालू प्रसाद की गोद में बैठ कर बिहार का विकास नहीं, विनाश कर रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा बिहार में विकास हेतु दिए जा रहे पैसे को खर्च तक नहीं कर पा रहे वहीं, नीतीश पैसा नहीं आने का रोना रोकर सरकारी खजाने को लूटने और लुटाने का काम कर रहे हैं । वहीं, भदोही के सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतीश और लालू दोनों एक साथ मिलकर खजाने को लूट रहे हैं। अगर बिहार के खजाने को बचाना है तथा विकास करना है, तो बिहार में सत्ता परिवर्तन आवश्यक है। 

 

साथ ही सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने अपने को क्षेत्र की जनता का सेवक बताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इनके अलावा सभा को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू देवी, विधायक भागीरथी देवी, विधायक मिथलेश तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS