ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सीबीआई करेगी सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी मामले की जांच
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 8:36:38 PM
सीबीआई करेगी सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी मामले की जांच

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की पिछले 27 मार्च को विधान सभा घेराव के दौरान हुई गिरफ्तारी की जांच सीबीआई करेगी। इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी मणि राम ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय महासचिव फजील अहमद को पत्र भेजकर जानकारी दी है। फजील अहमद ने घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर इस घटना की निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की थी।
 श्री फजील अहमद ने बताया कि सांसद पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी असंवैधानिक और राजनीति से प्रेरित थी। पुलिस ने सांसद को करीब छह घंटे तक  नजरबंद रखा था, जो गैरकानूनी था। उन्‍होंने बताया कि पूरी घटना की जानकारी 2 अप्रैल को पत्र लिख प्रधानमंत्री को दी गयी थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई को पूरी तरह गलत ठहराया गया था। इसी पत्र आलोक में प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय को इस मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिया गये हैं।
 उल्‍लेखनीय है कि पिछले 27 मार्च को विधान सभा घेराव के दौरान पुलिस ने जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लाठीचार्ज की थी, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए थे। इसी दौरान पुलिस ने सांसद श्री यादव के साथ मारपीट और दुर्व्‍यवहार किया था। इसकी शिकायत सांसद ने लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन से की थी। उसी दिन पुलिस ने एक पुराने मामले में सांसद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में पटना की स्‍थानीय अदालत में पेशी के दौरान उनके हाथ में हथकड़ी लगा दी गयी थी। इस मामले को कांग्रेस सदस्‍यों ने लोकसभा में उठाया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS