ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने ट्रेन रोक किया हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 8:28:08 PM
पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने ट्रेन रोक किया हंगामा

मोतिहारी। रूबी सिंह


चकिया पुलिस की कार्यशैली से नाराज देवपुर के ग्रामीणों ने शहर के सुभाष चौक पर रेल गुमटी को जाम का हंगामा किया। मामला शनिवार दोपहर का है। हंगामा के कारण दिल्ली आनंदविहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष चकिया थाना के दरोगा दिनेश शर्मा के खिलाफ हाथ में तख्तियां ले नारेबाजी कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर रेल ट्रैक से हटाया, जिसके बाद आवागमन चालू हुआ।

ये है मामला ----

गत 5 जून को चकिया थाना क्षेत्र के देवपुर भुवन छपरा निवासी 65 वर्षीय मोसाफिर राय साईकिल से बाजार आये थे, इसी दौरान केसरिया रोड में बिना नंबर की एक लाल रंग की हीरो ग्लैमर बाइक से ठोकर लग थी। जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान बाइक सवार केसरिया थाना क्षेत्र के राजकिशोर मिश्रा के पुत्र नीरज कुमार व पटना के कंकड़बाग निवासी विजय शंकर सिंह के पुत्र गौरव सिंह भी घायल हो गए थे। जिनको उपचार के लिये मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था।

ये है आरोप---
हंगामा में शामिल परिजनों व ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप था कि  इस मामले में निष्क्रियता बरती जा रही हैं। इस केस के आइओ दिनेश शर्मा मामले की लीपापोती में लगे हुए हैं। अबतक इस मामले की जाँच नहीं की गई हैं।

कहते हैं अधिकारी---
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने के कारण मोतिहारी डीटीओ को इंजन व चेचिस नंबर भेज कर इसके मालिक का पहचान स्पष्ट करने को कहा गया, लेकिन अबतक वह वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। एएसआई दिनेश शर्मा इस केस के आइओ हैं। मृतक के परिजनों को ये सारी जानकारी दे दी गई थी। बावजूद इसके कानून को हाथ में लेकर ट्रेन को बाधित किया गया।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS