ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
खुले बाज़ार में बिक रहीं पीएमसीएच की दवाइयां : भाजपा
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 5:15:27 PM
खुले बाज़ार में बिक रहीं पीएमसीएच की दवाइयां : भाजपा

पटना, (हि.स.)| बिहार में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच की दवाइयां और इंजेक्शन खुले बाजार में बेची जा रही हैं ।

भाजपा नेता प्रेम कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही हो रहे हैं। इसके पहले भी राज्य में सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का दवा घोटाला हो चुका है। दवा घोटाला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संरक्ष्ण में होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव के पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप, इन सब पर कार्रवाई करने की जगह यादव वृदांवन के निजी दौरे पर हैं। 
डा. कुमार ने कहा कि पीएमसीएच की दवाइयां और इंजेक्शन के राजधानी की दवा मंडी में पहुंचना एक बड़ा सवाल है। औषधि विभाग की जांच में भी यह खुलासा हुआ है कि 17 लाख रुपये की पीएमसीएच की दवाइयां बाजार में बेची गयीं । 
जांच अभी चल ही रही थी कि दूसरे ही दिन पीएमसीएच ने 21 मरीजों को 1340 इंजेक्शन लगा दिए गए जो असम्भव है। एक ओर खुलेआम घोटाला हो रहा है वहीँ सरकार 43 हजार दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द करने की बात कह रही है । उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मरीज के सामने दवा का संकट हो जाएगा। पीएमसीएच में व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों के परिजन उन्हें राज्य के बाहर ले जाकर जांच कराने को मजबूर हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS