ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जिले में केंद्रीय योजनाओं की रफ्तार सुस्त, तेजी लावें अधिकारी: राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 8/6/2017 7:38:07 PM
जिले में केंद्रीय योजनाओं की रफ्तार सुस्त, तेजी लावें अधिकारी: राधामोहन

राधाकृष्णन भवन में बैठक करते केंद्रीय कृषि मंत्री

- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कृषि मंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा


मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को राधा कृष्णन भवन में हुई। अध्यक्षता केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने की। इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि 94083 गरीबों ने प्रधानमंत्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना, 50137 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व 11293 लोगों ने अटल पेंशन योजना का लाभ उठाया है। लगभग डेढ़ लाख लोगों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना में अपना खाता खोला है। उपरोक्त सभी आंकड़े मार्च 2017 तक के हैं। इसके बाद भी जिले में वर्ष 2016-17 के िलए गांव व गरीबों के िलए चल रही केंद्रीय योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी है। मनरेगा के तहत 58 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य था, मगर केवल 38 लाख मानव दिवस सृजित किए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2016-17 में आठ लाख घरों में शौचालय बनाना था, मगर मात्र 48 हाजर शौचालय का निर्माण ही हो सका। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि 72 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दी गई है। इस योजना के तहत 32 हजार मकान बनाने का लक्ष्य था, मगर एक भी मकान नहीं बना। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत भी करीब 5 करोड़ रुपये खर्च नहीं िकए गए। वहीं प्रधानमंत्री दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना का भी वहीं हाल है। श्री सिंह ने उम्मीद जताई कि निश्चित अवधि तक सभी घरों में िबजली पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने गांव, गरीब व किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली केंद्रीय योजनाओं को तेजी से कार्यान्वित करने का निर्देश दिया। मौके पर सांसद रमा देवी, विधायक प्रमोद कुमार, डा.अजय कुमार सिंह, रामचंद्र सहनी, सचिन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व प्रखंड प्रमुख मौजूद थे।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS