ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को निलंबित करने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2017 4:45:08 PM
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को निलंबित करने की मांग

पटना, (हि.स.)। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने बिहार परीक्षा समिति में घोटाला टाॅपर के पक्ष में बयान देने वाले समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को तत्काल निलंबित करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। 
  गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर शिक्षा विभाग को गुमराह करने और विभाग का निर्देश नहीं मानने का बयान सार्वजनिक तौर पर समाचार पत्रों में दिया था। साथ ही जल्द कार्रवाई की बात भी की थी। 
डाॅ शर्मा ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि बिहार में कई एक अच्छे पदाधिकारी पदस्थापना के इंतेजार में हैं। वहीं आनंद किशोर को परीक्षा समिति के आलावा पटना कमीश्नर जेल आईजी जैसे महत्वपूर्ण विभाग का प्रभार दिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री द्वारा लगाए गये गंभीर आरोपों को संज्ञान में रखकर आनंद किशोर पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही सभी विषयों के पुनः काॅपी जांच का आदेश और निशुल्क स्क्रुटनी का आदेश देना चाहिए। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS