ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बढ़ीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मुश्किलें, लाई िडटेक्टर व नार्को टेस्ट भी
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2017 6:11:28 PM
बढ़ीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मुश्किलें, लाई िडटेक्टर व नार्को टेस्ट भी


पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आठ दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सीबीआइ ने पूर्व सांसद को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश किया। सीबीआइ ने रिमांड की अवधि चार दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
इस अवधि में लाई डिटेक्टर टेस्ट, नार्को टेस्ट व ब्रेन मैपिंग होनी है। इस जांच से शहाबुद्दीन ने सीधे इन्कार कर दिया है। कोर्ट ने सांसद के अधिवक्ता का पक्ष जानने के बाद ही आदेश देने की बात कही है। अगली सुनवाई नौ जून को होगी। शहाबुद्दीन अभी तिहाड़ जेल हैं और रिमांड अवधि में सीबीआइ उनसे पूछताछ कर चुकी है। पत्रकार हत्याकांड में शक की सूई शुरू से ही शहाबुद्दीन की ओर घूम रही थी।  13 मई 2016 की शाम पत्रकार राजदेव रंजन की सिवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजदेव की पत्नी आशा यादव उर्फ आशा रंजन ने सिवान टाउन थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस जांच में इस मामले में कई लोगों की संलिप्तता सामने आई। इस आधार पर लड्डन मियां, मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी, रिशु व मोहम्मद जावेद सहित छह आरोपित बनाए गए। सभी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी।  सीबीआइ इस मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू कुमार सोनी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। विशेष कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान में ले लिया। बाद में सीबीआइ ने शहाबुद्दीन को राजदेव मर्डर केस में आरोपित बनाया।  सीबीआइ ने शहाबुद्दीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS