ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मंत्री का सुरक्षा गार्ड हुआ नींद में गाफिल, चोर ले उड़े कारबाइन व कारतूस
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2017 7:27:50 PM
मंत्री का सुरक्षा गार्ड हुआ नींद में गाफिल, चोर ले उड़े कारबाइन व कारतूस

जहानाबाद । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 बिहार के जहानाबाद में एक मंत्री की सुरक्षा में लगे गार्ड की आंख क्या लगी। इस बीच चोरों ने गार्ड की कारबाईन समेत कारतूस गायब कर दिये। अब गार्ड की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। बिहार के जहानाबाद में पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की सुरक्षा में तैनात जवान जितेन्द्र पासवान के साथ शुक्रवार की रात सोये हुए अवस्था में चोरों ने कार्रबाइन और 70 कारतूस पर हाथ साफ कर लिया। घटना उस वक्त हुयी जब मंत्री जी के पैतृत गांव सुगांव से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित टेहटा स्थित पानी टंकी के कमरे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात आठ पुलिस के जवान खाना खा कर सो रहे थे। इसी दौरान मौका पा कर चोरों ने बैग में रखी कारबाईन एवं 70 जिन्दा कारतूस चुरा लिए।
सुबह में इस घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया की हथियार चोरी का मामला दर्ज़ कर छानबीन की जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बाबत पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया की हथियार चोरी की घटना की जांच को प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS