ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल से दबोचा गया पचास हजार का इनामी पाक एजेंट फरमुल्ला
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2017 7:14:02 PM
रक्सौल से दबोचा गया पचास हजार का इनामी पाक एजेंट फरमुल्ला

फरमुल्ला की गिरफ्तारी के बाद प्रेस वार्ता करते एसपी जितेन्द्र राणा

- एनआईए को लंबे अर्से से थे इसकी तलाश, पूर्व में गिरफ्तार मो.आबी का है सहयोगी
- नेपाल में बैठ भारत विरोधी गतिविधियों का कर रहा था संचालन, रक्सौल आने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछा पकड़ा

रक्सौल। अनिल कुमार

नेपाल में बैठकर जाली नोट का काला कारोबार व भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 50 हजार के इनामी फरमुल्ला अंसारी को रक्सौल के इस्लामपुर से रक्सौल पुलिस द्वारा पकड़ा गया।  फरमुल्ला अंसारी पुत्र शाह उस्मान अंसारी हरिहरपुर सिमरौनगढ़ जिला बारा नेपाल का रहने वाला है। यह पूर्व में बेतिया पुलिस द्वारा जाली नोट मामले में गिरफ्तार मो आबी के साथ वान्टेड था। यह आबी गाँव का ही है, जो जाली नोट के धंधे में उसका सहयोगी था।  म०आबी आइएसआई का एजेंट था, इसका एक सहयोगी म० एकराम को जाली नोट के मामले में पटना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। पटना एयरपोर्ट से आये जाली नोट की बड़ी खेप को रिसीव करने गिरफ्तार फरमुल्ला अंसारी को जाना था। भारत सुरक्षा एजेंसी एनआईए लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी। एसपी जितेंद्र राणा ने रविवार को प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि फरमुल्ला जाली नोटों का धंधा से लेकर पाकिस्तान के संदिग्ध लोगों को नेपाल में शरण देता था। जब उसके रक्सौल पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसे दबोच लिया। एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि उन्होंने रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में फरमुल्ला की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी, जो इसे रक्सौल के इस्लामपुर मोहल्ला के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद फरमुल्लाह से जिला पुलिस की टीम सघन पूछताछ कर रही है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना एनआईए को भी दे दी गई है। एसपी ने बताया कि फरमुल्लाह और पांच अन्य के खिलाफ जाली नोट का धंधा करने का पुख्ता सबूत मिलने के बाद एनआईए उसकी तलाश कर रही थी। एनआइए ने दिल्ली थाने में आरसी-2 2014/एनआइए/डीएलआई/के तहत जाली नोट से जुड़ा मामला दर्ज करा रखा है। मामले में  कुल छह आरोपितों में से दो पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है, जबकि चार अभी भी फरार चल रहे थे। इसी में से एक फरमुल्लाह है। बताया गया है कि फरमुल्लाह के साथ दो पाकिस्तानी, तीन नेपाली और एक भारतीय भी जाली नोट के धंधे में शामिल हैं। पुलिस अब इसके कनेक्शन को खंगालने में जुटी है। अभी इसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है, लेकिन उसके मोबाइल से बड़ा खुलासा हो सकता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS