ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इंटर टॉपर्स घोटाला में स्कूल की प्रधानाध्यापक पति और पुत्र के साथ गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2017 4:45:50 PM
इंटर टॉपर्स घोटाला में स्कूल की प्रधानाध्यापक पति और पुत्र के साथ गिरफ्तार

 समस्तीपुर,  (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार के मामले में पुलिस ने समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के लक्ष्मीनिया गांव स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य व उनके पति के अलावा स्कूल के तत्कालीन सचिव, उनके पुत्र तथा स्कूल के लेखापाल को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि राजधानी पटना से आई एक विशेष पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। देव कुमारी, उनके पति तथा विद्यालय के तत्कालीन सचिव राम कुमार चौधरी और इसी स्कूल में लेखापाल के पद पर कार्यरत उनके पुत्र सत्यम कुमार चौधरी से पूछताछ की जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। 

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2015 में गणेश ने जिस दलाल संजय कुमार के माध्यम से संजय गांधी उच्च विद्यालय लक्ष्मीनिया से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। उसे पुलिस ने शनिवार को दिन में राजधानी पटना के मुसल्लहपुर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार संजय की निशानदेही पर विशेष टीम ने देव कुमारी को उनके पति और पुत्र के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने इस वर्ष की 12 वीं की परीक्षा में आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार का मैट्रिक की परीक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन कर बीएसईबी में पंजीयन कराया। उल्लेखनीय है कि पूर्व सचिव रामकुमार चौधरी भाकपा से भी जुड़े हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS