ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इंटर में खराब रिजल्ट को लेकर नीतीश ने जारी किया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2017 9:18:03 PM
इंटर में खराब रिजल्ट को लेकर नीतीश ने जारी किया निर्देश

 पटना  (हि.स.)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी इंटर की परीक्षा में अत्यंत खराब रिजल्ट के कारण कुछ छात्रों द्वारा आत्महत्या करने और छात्रों के हंगामे तथा 60 प्रतिशत विद्यार्थियों के फेल हो जाने का कड़ा संज्ञान लेते हुए बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जो रिजल्ट आया है, उसके दो पहलू हैं, एक तो इस बार परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गयी है जो एक सकारात्मक चीज़ है और दूसरी कि दो-तिहाई के करीब हमारे बच्चे अनुतीर्ण हो गये जिसे ध्यान में रख कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक्शनप्लान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र यदि चाहें तो उनकी कॉपी दुबारा जांची जायेगी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा भी जल्द ही आयोजित की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने इसे एक चुनौती के रूप में लेने की बात कहते हुए कहा कि इन चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर चोरी का फोटो वायरल हो गया जिससे बिहार की बदनामी हुयी। 

एक बार मूल्यांकन में काफी धांधली हुयी जिसके कारण मुकदमा हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार इन दोनों में से कोई गड़बड़ी न हो , इसका पूरा ख्याल रखा गया जिसके फलस्वरूप छात्र बड़ी संख्या में फेल हो गए। इस समस्या का गहराई से अध्ययन करके एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS