ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
खुद को गोलीमार जख्मी करने वाले छात्र सचिन की इलाज के दौरान मौत
By Deshwani | Publish Date: 29/5/2017 5:55:37 PM
खुद को गोलीमार जख्मी करने वाले छात्र सचिन की इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर खुद को गोली मार जख्मी करने वाले छात्र सचिन की मौत सोमवार की सुबह इलाज के दौरान हो गई। मृतक सचिन तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मोहबबत छपरा गांव का िनवासी था। उसकी दादी उमंग देवी फिलवक्त तुरकौलिया प्रखंड प्रमुख हैं। बता दें कि रविवार सुबह इंटरनेट पर बारहवीं का रिजल्ट देखने के बाद वह इतना ज्यादा िडप्रेश्ड हो गया कि उसने अलमीरा से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल निकाल अपनी कनपटी में गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुन जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ छटपटा रहा था। बंजरिया प्रखंड के अंिबकानगर िस्थत आवास से उसे परिजन पहलने रहमानिया मेिडकल सेंटर ले गए, मगर उसकी गंभीर स्थिति को देख चििकत्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान पटना स्थित निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत के पूर्व उसका बयान शास्त्रीनगर पुलिस ने दर्ज किया। इधर एसपी िजतेन्द्र राणा ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। फर्दबयान मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके बाद आर्म्स जब्त कर मामले की जांच की जाएगी। बता दें कि संजय सिंह का पुत्र सचिन पूर्व में कोटा में रहकर प्रतियोगित परीक्षा की तैयारी भी कर चुका था। बहरहाल, उसकी मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS