ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतीहारी: ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने मुफ्त जांच शिविर का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 3/3/2024 10:28:23 PM
मोतीहारी: ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने मुफ्त जांच शिविर का किया आयोजन

मोतीहारी नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से  नगरवासियों के लिए ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने रविवार 3 मार्च 2024 को  मुफ्त जांच शिविर लगाया। प्रत्येक रविवार को चल रहे मुफ्त जांच शिविर का यह 28 वाँ शिविर डॉ परवेज हॉस्पिटल में सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर 10:00 बजे तक चला। हार्ट के लिए ईसीजी, ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज (मधुमेह) जांच के लिए कुल 96 लोगों की जाँच की गई।

     
 
 
 
 
जांच कैंप में शहर के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर परवेज अजीज के मौजूदगी में उनके  डॉक्टर टीम के द्वार ईसीजी तथा ब्लडप्रेशर की जांच की गई वहीं लाइफ स्पोर्ट दायग्नोस्टिक, गाँधी कंम्प्लेक्स के  लायन पंकज कुमार तथा लैब के टेक्नीशियन टीम के द्वारा डायबिटीज की जांच की गयी | अधिकांश मरीजों को डॉक्टर परवेज अजीज के द्वारा परामर्श भी दिया गया।
     
 
 
 
 
 क्लब द्वारा जरूरतमंदों जैसे चलते राहगीर,सुबह टहलने वाले, ई-रिक्शा,ऑटो वाले,एवं अन्य लोगों को निःशुल्क जांच कराने एवं परामर्श की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से  दी जा रही थी।
      मौके पर लायन डॉ परवेज अजीज ने बताया कि,कोरोना के बाद हार्ट पेशेंट की संख्या ज्यादा बढ़ गई है,इसको देखते हुए  प्रत्येक रविवार को  ईसीजी निशुल्क  हॉस्पिटल के टेक्नीशियन टीम के द्वारा क्लब के बैनरतले किया जा रहा है।
          
 
 
 
 
 
क्लब अध्यक्ष ला.सुजीत कुमार सिंह  ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मानव की सेवा करना है। इसी के तहत डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी जांच कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है|आगे भी हर महीने के पहले , तीसरे एवं पांचवें रविवार को डॉ परवेज हॉस्पिटल तथा दूसरे और चौथे रविवार को लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक लैब गांधी कांप्लेक्स, भाजपा कार्यालय के बगल में  निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन होते रहेगा।
  
 
 
 
शिविर में कोषाध्यक्ष अमित कुमार सेन, मनोज जायसवाल,अजीत कुमार नन्हे, अनिल कु.बर्मा, संजीव कुमार, मनीष कु.झा, सोनल सरस्वती सहयोग करते रहें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS