ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
420 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 23/11/2017 6:52:47 PM
420 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


भारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी रमपुरवा के बीओपी झंडू टोला के अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। शराब नेपाल से भारत लाई जा रही थी। साथ ही दो तस्करों को हिरासत में ले लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए झंडू टोला में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा- निर्देश पर सीमा क्षेत्र के सभी बीओपी की चौकसी की जा रही है, ताकि बिहार में जारी पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके। बताया कि गुप्त सूचना िमली थी कि कुछ तस्कर नेपाली शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में लाने की फिराक में है, सूचना पर एक टीम गठित कर साधु घाट के पास जवानों ने नाका लगा दिया, इसी क्रम में उक्त बरामदगी की गई। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान ध्रुव बीन, झंडू टोला निवासी तथा  प्रेम कुमार महतो, भुतहा पोस्ट सोओगी बरवा  जिला महाराजगंज  उत्तर प्रदेश  के रूप में की गई है। जब्त शराब और तस्कर को स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। इस बाबत  बाल्मीकिनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष  दिनेश कुमार ने बताया कि नए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक संतोष चौधरी ने किया। इस अवसर पर अपूर्वा लहान, श्यामलाल, गोविंद चंद सेठी, राजकुमार राम, सुनील घोष, सौरभ कुमार चंद्रपाल मौजूद रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS