ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
विधायक ने किया बखरिया-करमवा सड़क का शिलान्यास, 1.13 करोड़ लागत
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 6:50:36 PM
विधायक ने किया बखरिया-करमवा सड़क का शिलान्यास, 1.13 करोड़ लागत

बेतिया। डा.घनश्याम


विधायक मदनमोहन तिवारी ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बखरिया से करमवा तक की सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यह सड़क बनने से तकरीबन बीस हजार की आबादी जो प्रभावित थी, उनके दिन बहुरेंगे यह कार्य ग्रामीण विकास द्वारा करायी जा रही है, जिसकी प्राक्कलन राशि एक करोड़ तेरह लाख है। चार किलोमीटर की सड़क में एक किलोमीटर सड़क पर पीसीसी निर्माण और तीन किलोमीटर सड़क की मरम्मत की जायेगी। इस सड़क का निर्माण रणवीर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करायी जायेगी। बताते चलें कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर द्वारा 80 के दशक में विश्व बैंक द्वारा सड़क का निर्माण किया गया था, उसके बाद इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधयाक द्वारा किये गये सड़क शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी हर्ष ब्याप्त है। मौके पर गोल्डेन पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि राजू चौधरी, पूर्व मुखिया नमाजी मिया, अमला प्रसाद यादव, रजनीश पाण्डेय, मलय विश्ववास,रंजीत पटेल, नूर हसन, अखिलेश यादव, एसडीओ अमरेंद्र कुमार,जेई शमी अहमद, ब्रजकिशोर पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS