ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
ट्रेनों की लेटलतीफी को ले बगहा विकास मंच का धरना -प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 8:00:15 PM
ट्रेनों की लेटलतीफी को ले बगहा विकास मंच का धरना -प्रदर्शन

बेतिया। डा.घनश्याम


गोरखपुर से मुजफ्फरपुर रेलमार्ग में गाड़ियों की लेट-लतीफी तथा पैसेंजर ट्रेनों के पूर्ववत परिचालन की माँग को लेकर खरपोखरा स्टेशन पर बगहा विकास मंच के सदस्यों ने एकदिवसीय धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक रमेश फौजी ने की जबकि मंच का संचालन बगहा विकास मंच के संयोजक राकेश सिंह ने किया। सभी वक्ताओं ने इस आंदोलन को मांग पूरी होने तक जारी रखने का संकल्प लिया। बगहा विकास मंच द्वारा 26 नवम्बर को आयोजित सामूहिक उपवास कार्यक्रम को भी उपस्थित लोगों ने समर्थन देने की बात दुहरायी। धरना - प्रदर्शन के बाद स्टेशन अधीक्षक मिथलेश कुमार, रेलवे निरीक्षक बी0 एन0 तिवारी एवम जीआरपी, नरकटियागंज के थानाध्यक्ष एस0 के0 द्विवेदी को समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। मौके पर भाजपा नेता भूपनारायण यादव, उमेश गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, गोलू चौरसिया, आलोक कुमार, धीरेंद्र नाथ तिवारी, नन्हे सिंह, प्रभु यादव, सुदामा यादव, सुधीर कुमार मिश्रा, श्रवण पटेल, कमलेश शर्मा, सुमित चौधरी, मनीष कुमार उपस्थित रहे ।
ज्ञापन के माध्यम से रेलवे के समक्ष रखी गए प्रमुख माँगों में मुज़फ़्फ़रपुर से गोरखपुर और पटना से गोरखपुर तक ट्रेनों के पूर्ववत परिचालन, कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस का बगहा में ठहराव, देरी से चल रही महत्वपूर्ण गाड़ियों को समय से चलाना, गोरखपुर से बेतिया तक दोनों तरफ से डीएमयू ट्रेन चलाना, बाल्मीकिनगर रोड, बगहा, खरपोखरा, भैरोगंज और रामनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, बगहा रेलवे ढाला पर अविलम्ब रेल ओवर ब्रिज का निर्माण आदि शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS