ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया में झील में डूबने से दो की मौत, जंगल घूमने गए थे चार युवक
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 6:04:37 PM
बेतिया में झील में डूबने से दो की मौत, जंगल घूमने गए थे चार युवक

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयामन झील में बुधवार की दोपहर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ झील पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवकों के शव को झील से बरामद किया। थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि बेतिया शहर के चार युवक बेतिया दलित टोला के बब्लू मल्लिक का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार, तीन लालटेन भोला कॉलोनी निवासी मथूरा महतो का पुत्र 16 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार, सागर पोखरा निवासी महम्मद हारून का 17 वर्षीय पुत्र सरफराज व महावत टोली निवासी श्रवण खां का 17 वर्षीय पुत्र वजीद खां घूमने के लिए सरैयामन जंगल आए थे। जहां वे सरैयामन में स्थित टावर संख्या एक के करीब झील में स्नान करने लगे। इसी दौरान बिट्टू व प्रदीप की डूबने से मौत हो गई। वहीं वजीद व सरफराज ने उन्हें डूबता देख चिल्लाना शुरु किया, लेकिन तब तक वे डूब चुके थे। इधर, थानाध्यक्ष ने सरफराज व वजीद को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद ही विशेष कुछ कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया नहाने के क्रम में डूबने से ही युवकों की मौत हुई है। इधर मौत की खबर सुन मृत युवकों के परिजन व आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल भेज दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS