ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अररिया
झपटमार गिरोह के सदस्य को लोगों ने दबोचा
By Deshwani | Publish Date: 18/10/2017 7:27:17 PM
झपटमार गिरोह के सदस्य को लोगों ने दबोचा

फारबिसगंज/अररिया, (हि.स.)। अररिया के रानीगंज के ब्लॉक चौक पर अंतरजिला झपटमार गिरोह के एक सदस्य को आसपास के लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस क्रम में उसका सहयोगी भागने में सफल रहा। दबोचा गया सदस्य अमन कुमार कटिहार जिला अन्तर्गत कोढ़ा स्थित जुराबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। वह तीन दिन पूर्व ही चन्द्रदेई की रहने वाली जैबुन निशां नामक एक महिला के हाथ से करीब 30 हजार रुपये झपट कर भाग निकला था। पीड़ित महिला ने भी युवक को देखकर उसकी पहचान की है। अररिया पुलिस ने कुछ माह पूर्व भी छिनतई के ही एक मामले में उसे जेल भेजा था।

रानीगंज के मझुआ पश्चिम पंचायत के इन्दरपुर वार्ड नंबर तीन निवासी अशोक सिंह ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। केन्द्र का लेने देन इलाहाबाद बैंक से है। वह इलाहाबाद बैंक रानीगंज शाखा से तीन लाख छह हजार की निकासी कर दो लाख इक्यासी हजार पॉकेट में रखा। शेष पच्चीस हजार रुपये डिक्की में रखकर ब्लॉक में हो रहे व्यापार मंडल का चुनाव के बारे में जानने गया। बाइक खड़ी कर कुछ लोगों से जानकारी लेने का प्रयास कर ही रहे थे कि देखा युवक उनकी गाड़ी की डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल रहा है। वह शोर मचाते हुए दौड़ा। आसपास के लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे गए। इसके बाद लोगों ने डिक्की तोड़ रहे एक युवक को दबोच लिया। जबकि उसका सहयोगी गाड़ी चालक कुणाल पासवान वहां से भाग निकला। पूछताछ करने पर वह अपना नाम अमन कुमार यादव पिता मदन यादव ग्राम नयाटोला, जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया। इसके बाद लोगों ने उसे दबोच कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ किंग कुन्दन के अनुसार पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधी को अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS