ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
फीफा अंडर-17 विश्व कप : पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी से कोलकाता स्थानांतरित
By Deshwani | Publish Date: 23/10/2017 8:05:15 PM
फीफा अंडर-17 विश्व कप : पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी से कोलकाता स्थानांतरित

 नई दिल्ली, (हि.स.) । फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन अब गुवाहाटी के बदले कोलकाता में होगा। यह मैच ब्राजील और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन खराब मैदान के कारण यह मैच अब कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे खेला जायेगा। 

 
असम फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र नाथ ब्रह्मा ने बताया कि इंग्लैंड को इस मैदान पर खेलने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन ब्राजील इस मैदान पर खेलने के लिए तैयार नहीं था। स्थिति को सुधारने के प्रयास किया गया, लेकिन मैच अब स्थानांतरित कर दिया गया है। टीमों ने आज शाम गुवाहाटी छोड़ दिया। 
 
फीफा और असम सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को सेमीफाइनल की मेजबानी करने वाले इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम की संभावना पर फैसला लेने के लिए सोमवार की दोपहर को एक बैठक आयोजित की। लेकिन अंत में उन्हें मैच स्थानांतरित करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, ब्राजील ने मैदान पर खेलने से इनकार कर दिया। टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी के नेतृत्व में फीफा अधिकारियों ने वैकल्पिक रास्ता खोजने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार गया। 
 
बता दें कि गुवाहाटी में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण मैदान खेलने लायक नहीं रह गया है। इस दौरान इस मैदान पर घाना और माली के बीच क्वार्टरफाइनल मैच भी खेला गया था, जिसमें माली ने घाना पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। घाना के कोच पा क्वेशी फैबिन मैदान की स्थिति से प्रभावित नहीं थे और मैच के बाद के पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा भी था कि हमने इससे पहले ऐसा नहीं देखा है,मैंने सोचा था कि मैच को कहीं और आयोजित कराना चाहिए था, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने कहा कि हमें खेलना है इसलिए हम खेलते रहे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS