ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
पाकिस्तानी कप्तान को मिली फिक्सिंग की पेशकश, पीसीबी को दी जानकारी
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2017 3:16:44 PM
पाकिस्तानी कप्तान को मिली फिक्सिंग की पेशकश, पीसीबी को दी जानकारी

दुबई, (हि.स.)। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारियों को दी है। 

 

उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक सटोरिये से फिक्सिंग का प्रस्ताव बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले मिला था। इस मैच को पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी। सटोरिया एक खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है और संयुक्त अरब अमीरात में रहता है। 

 

इस घटना से पाकिस्तान टीम प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गए हैं जो टीम के साथ यूएई में है।

 

गौरतलब है कि इस साल के शुरूआत में पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में छह पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। उनमें से शार्जील खान और खालिद लतीफ पर पांच साल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को भी छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था और जुर्माना भी लगाया गया था। जबकि मोहम्मद नवाज पर दो महीने का प्रतिबंध लगाया गया था और दो अन्य खिलाड़ियों शाहैबब हसन और नासिर जमशेद पर फैसला आना अभी बाकी है।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS