ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
पद्म भूषण के लिए नामित महेंद्र सिंह धौनी
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2017 4:21:16 PM
पद्म भूषण के लिए नामित महेंद्र सिंह धौनी

 नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नाम बीसीसीआई ने देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किया है. क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए बीसीसीआई ने उनका नाम आगे किया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने सिर्फ एक नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजा है। बोर्ड ने सर्वसहमति से भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक धौनी का नाम इस पुरस्कार के लिए चुना है।

उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धौनी को नामित किये जाने में किसी को कोई शंका नहीं दी और सभी ने सहमति से यह निर्णय किया। धौनी की क्षमता और उनकी साख पर किसी ने कोई सवाल खड़े नहीं किये।
 
धौनी ने भारत को वर्ष 2011 में विश्व चैंपियन बनाया था, साथ ही वर्ष 2007 में उन्होंने देश को टी-20 फार्मेट का विश्व चैंपियन भी बनाया था। उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 10 हजार रन बनाये हैं और 90 टेस्ट मैच खेला है। उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था। बीसीसीआई के अधिकारी ने उक्त बातें नाम ना छापने की शर्त पर बताया।
 
इस वर्ष बीसीसीआई पद्म पुरस्कार के लिए और किसी का नाम नहीं भेज रहा है। 36 वर्षीय महेंद्र सिंह धौनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 9737 रन 302 मैच में बनाये हैं, जबकि 90 टेस्ट में उन्होंने 4876 रन बनाये हैं। टी-20 फार्मेट में धौनी ने 1212 रन 78 मैच में बनाये हैं। धौनी के खाते में 16 शतक हैं, जिनमें से छह उन्होंने टेस्ट में बनाये जबकि 10 एकदिवसीय मैच में बनाये हैं।
 
धौनी भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्‌समैन हैं और उन्होंने हाल ही में 100 स्टंप करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जबकि 584 कैच लेने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
 
धौनी ने देश के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए उन्हें अर्जुन पुस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 2009 में पद्मश्री मिल चुका है। अगर उन्हें पद्मभूषण मिल जाता है तो वे 11 क्रिकेटर  होंगे, जिन्हें पद्म भूषण मिलेगा।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डे, डीबी देवधर, सीके नायडू और लाला अमरनाथ को भी पद्म भूषण मिल चुका है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS