ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
झूलन गोस्वामी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2017 1:20:36 PM
झूलन गोस्वामी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी

कोलकाता। टीम इंडिया की महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सूची में शामिल होने वाली है। सचिन और धोनी के जीवन पर फिल्मों से प्रेरित होकर महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है।
 
फिलहाल फिल्म का नाम चाकदह एक्सप्रेस रख गया है जिसमें झूलन के गृहनगर नगर नादिया से 2017 महिला विश्व कप फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉड्र्स तक की कहानी होगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतने से चूक गई थी। हिन्दी में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास करेंगे। इससे पहले एक बंगाली फिल्म का निर्देशन कर चुके सुशांत ने कहा कि वह जल्द ही इसका पटकथा लेखन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग चाकदह से लॉड्र्स तक की जाएगी जिसमें झूलन के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए हमने बॉलीवुड की कुछ लंबी कद की अभिनेत्रियों से बात की है।
 सुशांत ने कहा कि फिलहाल मैं किसी अभिनेत्री का नाम नहीं बता सकता, क्योंकि अभी करार पर हस्ताक्षर होना बाकी है, लेकिन बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ हमारी चर्चा जारी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस फिल्म से कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने सचिन और धोनी के जीवन पर बनीं फिल्मों को देखा है, लेकिन किसी महिला क्रिकेटर पर बनने वाली यह पहली फिल्म होगी। हम फिल्म की शूटिंग हर उस जगह करेंगे जहां झूलन ने क्रिकेट खेला है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS