ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
इंग्लैंड ने विंडीज को सात विकेट से हराया
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2017 10:12:10 AM
इंग्लैंड ने विंडीज को सात विकेट से हराया

ओल्ड ट्रेफर्ड। जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 100) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जॉनी बेयरस्टो और उनकी जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के हुई 125 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 30.5 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन बनाकर पहले वनडे में जीत हासिल की। 
मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में बारिश के कारण मैच को 42-42 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 42 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था। इस हार से वेस्टइंडीज को काफी तगड़ झटका लगा है और अब उसे विश्वकप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने के लिए सीरीज के बाकी सभी मैच जीतने होंगे।
 
जेसन राय की जगह ओपनिंग करने उतरे बेयरस्टो ने मौके का शानदार फायदा उठाते हुए अपने वनडे कॅरियर का पहला शतक जड़ दिया। बेयरस्टो ने 97 गेंदों पर नाबाद 100 रन में 11 चौके जड़े। बेयरस्टो के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया। 27 वर्षीय बेयरस्टो ने एलेक्स हेल्स (19) के साथ पहले विकेट के लिए 31, जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125, कप्तान इयोन मोर्गन (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 19 और बेन स्टोक्स (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन की अविजित साझेदारी की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 42), ओपनर क्रिस गेल (37) और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (35) की उपयोगी पारियों की बदौलत 42 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बनाए।
 
2015 विश्वकप के बाद से अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहे गेल ने एविन लुइस (11) के साथ 5.3 ओवर में 45 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को ठोस शुरुआत दी। हालांकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मौके का फायदा नहीं उठाने दिया और मेहमान टीम दो विकेट पर 103 रन के बाद लडख़ड़ा गई। कप्तान जेसन होल्डर ने 41 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया और 42 ओवरों में वेस्टइंडीज ने 204 रन बनाये। गेल और होल्डर के अलावा शाई होप ने 35 रनों का अहम योगदान दिया।
 
गेल ने 27 गेंदों में 37 रन की विस्फोटक पारी में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। होप ने 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 और होल्डर ने 33 गेंदों पर नाबाद 41 रन में पांच चौके जड़े। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 28 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 23 तथा जेसन मोहम्मद ने 18 रन का योगदान दिया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS