ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
उप चुनाव सम्पन्न करवाने को प्रशासन ने कसी कमर
By Deshwani | Publish Date: 11/2/2018 4:36:59 PM
उप चुनाव सम्पन्न करवाने को प्रशासन ने कसी कमर

इलाहाबाद । फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में पांच विधानसभाओं के 2154 बूथों पर कुल 19,59,812 मतदाता नये सांसद का चुनाव 11 मार्च को करेंगे और मतगणना 14 मार्च को होगी। इस बार चुनाव में सभी विधानसभा में वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा। जिसे सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर आने वाले क्षेत्रों में लगे पोस्टर एवं बैनर को तत्काल हटाने का निर्देश दिया तथा कहा कि सामान्य मतदान कर्मियों के लिए एक अलग एवं ईवीएम हेतु अलग मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। मतदान सूची में जो भी नाम फीड होना बाकी हो उनकी फीडिंग तत्काल करा ली जाये और चेक कर लिया जाये कि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अंकित होने से न छूटे। पार्टी डिस्पैच एवं पार्टी रिसीव हेतु अलग-अलग टीम बनाई जाये। जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक दूर संचार कंट्रोल रूम को बताया कि ट्रोल फ्री नंबर लगाये एवं 4 हंटिंग लाइन एवं 5 आउटगोइंग लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि कहां वेबकास्टिंग होगी एवं कहां सीसीटीवी कैमरा लगेगा उन मतदान केन्द्रों-मतदेय स्थलों का चयन करा लिया जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र जमा करवाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाये, बैरियर लगाया जाये, थानों पर निर्वाचन रजिस्टर बनवाया जाये, मतदेय स्थलों पर चौपाल लगाया जाये और 11 फरवरी से दस-दस गांवों को चिन्हित कर भ्रमण किया जाये। शिवरात्रि, होली में शांन्ति व्यवस्था बनाई रखी जाये, किसी प्रकार हुड़दंग न होने पाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन., एडीएम प्रशासन महेन्द्र राय सहित सभी एसडीएम व सीओ तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
 
गौरतलब है कि फूलपुर लोकसभा के अंतर्गत इन पांच विधानसभाओं फाफामऊ में 3,59,569, सोरांव 3,68,843, फूलपुर 3,87,564, शहर पश्चिमी 4,24,790 एवं शहर उत्तरी 4,19,046 मतदाता हैं। इनमें थर्ड जेंडर के 201 मतदाता हैं। दावों के निस्तारण के बाद जहां 32,972 मतदाता जुड़े वहीं अन्य कारणों से 10,767 मतदाताओं के नाम सूची से हट गये। इस प्रकार कुल 22,205 मतदाताओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि इसके पूर्व मतदाताओं की संख्या 19,37,607 थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS