ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सभी प्राणियों में एक ही आत्मा और एक ही चेतना विराजित: सीएम शिवराज
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 11:30:01 AM
सभी प्राणियों में एक ही आत्मा और एक ही चेतना विराजित: सीएम शिवराज

भोपाल  (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एकात्म यात्रा के दौरान आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में कहा कि सभी प्राणियों में एक ही आत्मा और एक ही चेतना विराजित है। यहां कोई बड़ा, कोई छोटा नहीं है। सत्य एक है, जिसे सभी अलग-अलग तरह से देखते हैं। भगवान विष्णु के अवतार भी एकात्म भाव का परिचय देते हैं, चाहे कुर्म अवतार हो या नृसिंह अवतार, एकात्म भाव ही बतलाते हैं। पेड़-पौधे, जीव-जन्तुओं से एकात्म भाव जागृत होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में जन्म से ही लोरियों में भी एकात्म भाव का रूप ही बतलाया गया है। सारे भेदभाव दूर करने की भावना ओंकारेश्वर में स्थापित होगी। यहां ओंकार पर्वत पर एकात्म भाव और वेदान्त दर्शन के रचयिता आदि गुरु शंकराचार्य की अष्ट धातु से निर्मित प्रतिमा, गांव-गांव से आई मिट्टी और धातु एकात्म भाव को जागृत करेगी।
जन-संवाद में अखण्ड धाम के परमानंदजी महाराज ने जीव के भ्रम और भ्रम के सत्य होने के बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने एक आत्मा की यात्रा को ही एकात्म यात्रा होना बतलाया। इसी तरह परमानंदजी महाराज ने शरीर के समान व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शरीर के सभी अंग जिस तरह से अपना-अपना कार्य एक अनुपात में और जरूरत के मुताबिक करते हैं, उसी तरह मानव को भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति जरूरत के बराबर ही करना चाहिए। भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज ने भी जन-संवाद में अपने विचार व्यक्त किए।
नगर निगम महापौर मालिनी गौड़ ने इंदौर वासियों को एकात्म भाव का संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन, कलश और चरण पादुकाओं का पूजन किया। जन-संवाद कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ।
ब्रिटिश पार्लियामेंट का मुख्यमंत्री को निमंत्रण
जन-संवाद कार्यक्रम में ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधि संतोष मिश्र ने मुख्यमंत्री को ब्रिटिश पार्लियामेंट का निमंत्रण सौंपा। उन्होंने बताया कि इंग्लैंण्ड से प्रदेश के मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है। संतोष ने बताया कि 19 दिसम्बर से प्रदेश में चार स्थानों से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। शंकराचार्य की एकात्म यात्रा का सम्मान करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने संतोष मिश्र को इंदौर भेजा है। संतोष ने मुख्यमंत्री को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भेंट किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS