ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हरियाणा सरकार के चिंतन शिविर में पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु, विपक्ष पर साधा निशाना
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2017 3:24:17 PM
हरियाणा सरकार के चिंतन शिविर में पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु, विपक्ष पर साधा निशाना

चंडीगढ़, (हि.स.) । हरियाणा सरकार शुक्रवार से हिमाचल के परमाणू में चिंतन शिविर लगाये हुए है। इस शिविर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पूरी सरकार आगामी दस साल बाद हरियाणा का स्वरूप कैसा होगा। इसका खाका खिंच रही है। पहले दिन शिविर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी। इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी कहा कि विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारते वक्त किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आएं। वहीं दूसरे दिन शिविर में लंच के बाद किसानों की आय दोगुनी करने,जल प्रबंधन,सक्षम हरियाणा,शहरी कायाकल्प और रिसोर्सेस मोबिलाइजेशन विषयों पर अलग अलग ग्रुप चर्चा करेंगे। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, राव नरबीर, प्रोफेसर राम बिलास शमार्, श्रीमती कविता जैन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे।

वहीं दूसरे दिन चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी परमाणु पहुंचे। कैप्टन ने इस अवसर पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल खाने के टेबल पर फैसले लेने की आदी है। इसलिए उसे सामुहिक फैसला लेने वाली पद्धति पसंद नहीं आ रही है। जबकि लोकतंत्र में सामूहिकता का सम्मान करना चाहिए। भाजपा इसी परम्परा का निर्वहन कर रही है। जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS