ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अब पूरे देश में लग सकता है पद्मावती फिल्म पर बैन!
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 4:50:50 PM
अब पूरे देश में लग सकता है पद्मावती फिल्म पर बैन!

जयपुर, (हि.स.)। फिल्म पद्मावती पर अब पूरे भारत में बैन लग सकता है। राजस्थान सहित तीन राज्यों में बैन के बाद अब केन्द्र सरकार भी इस तरफ कोई निर्णय कर सकती है। इस संबंध में आईबी की रिपोर्ट के बाद सरकार इस संबंध में कोई फैसला ले सकती है। इसी संबंध में लोकसभा याचिका समिति की बैठक 30 नवम्बर को बुलाई गई।
राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बनी रानी पद्मिनी पर बनी फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में घिर गई थी। इसके बाद से ही इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग हो रही है। प्रदेश में इस फिल्म का राजपूत समाज ने बड़ा विरोध किया और इस मुहिम को सर्वसमाज का समर्थन मिलने के बाद पूरे देश में एक बड़ा विरोध देखने को मिला। जिसके बाद कई राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया। अब इस फिल्म पर केन्द्र से बैन लगाने की मांग की जा रही है। राजपूत समाज के नेताओं की ओर से केन्द्र पर दबाव बनाया जा रहा है कि इस फिल्म को पूरे देश में बैन किया जाए। इसके बाद सरकार ने आईबी से रिपोर्ट मांगी है। इस बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड के अधिकारियों की रिपोर्ट के साथ बुलाया है। प्रदेश के कई भाजपा नेता तक सरकार से इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर चुके है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी को पत्र लिखकर फिल्म में विवादित दृश्य हटाने बिना रिलीज नहीं करने की बात कह चुकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS