ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्यमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2017 3:07:12 PM
मुख्यमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास

हमीरपुर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 188 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

हमीरपुर जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर कुछेछा स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का पिटारा खोला। 

हमीरपुर बाईपास के लिये 16.92 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया गया वहीं यमुना नदी में एक पुल बनाये जाने के लिये 19 करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। बाईपास के लिये बेतवा पुल पर एक पुल व रुहाईन नाले में एक छोटा पुल बनाने की परियोजना का शिलान्यास किया गया। 

देवगांव, पचखुरा महान मार्ग बनाने की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया वहीं सीएचसी गोहांड के लिये 386 करोड़ की धनराशि दिये जाने की बात कही। इसके अलावा सीएम ने बसेला-गिरवर मार्ग के लिये भी 180 करोड़ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के संकट से निजात दिलाने के लिये बुन्देलखण्ड में 1000 नलकूप लगवाये जायेंगे। 

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री महेन्द्र व श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल, विधायक हमीरपुर अशोक सिंह चंदेल, विधायक राठ मनीषा अनुरागी व अन्य लोग मौजूद रहे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS