ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश की जेलों से रिहा हुए 100 कैदी
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 2:57:36 PM
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश की जेलों से रिहा हुए 100 कैदी

लखनऊ, (हि.स.)। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी जा रही है। इस अवसर पर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की विभिन्न जिला कारागारों से 100 कैदियों को रिहा किया गया है। इन कैदियों को रिहा करने का आदेश रविवार को ही कारागार महानिरीक्षक के माध्यम से सम्बंधित कारागार अधीक्षकों को निर्गत किये जा चुके थे। 
लखनऊ जिला कारागार से 12 कैदी, वाराणसी जिला कारागार से 11 कैदी, फैजाबाद जिला कारागार से 10 कैदी, मथुरा जिला कारागार से 5 कैदी, कानपुर नगर एवं केन्द्रीय कारागार वाराणसी से 4-4 कैदी रिहा किये जायेंगे। इसके अलावा केन्द्रीय कारागार नैनी से तीन कैदी रिहा किये गए। 
अलीगढ़़, बांदा, मिर्ज़ापुर एवं बदायूं जिला कारागार से तीन तीन कैदी, फतेहपुर, मुज़फ्फरनगर, इटावा, गाज़ियाबाद एवं उरई जिला जिला कारागार से 2-2 कैदी जबकि हरदोई, महाराजगंज, बहराइच, सहारनपुर एवं गोरखपुर से एक-एक कैदी रिहा हुए। 
गौरतलब है कि इनमें से 80 कैदी ऐसे हैं जो सक्षम न्यायालयों द्वारा दी गई सजा पूरी कर चुके हैं। आर्थिक विपन्नता के कारण अधिरोपित अर्थदण्ड जमा न कर पाने के कारण कारागारों में निरुद्ध हैं। इसके अलावा 20 आजीवन कारावास कैदियों को भी रिहा किया गया। इन 20 कैदियों में 7 कैदी बरेली, 5 कैदी वाराणसी, 4 कैदी आगरा, 2 कैदी फतेहगढ़ एवं एक कैदी नैनी के केन्द्रीय कारागारों से रिहा हुए। गोरखपुर जिला कारागार से भी एक कैदी को रिहा किया गया है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS