ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राज्यपाल से मिले तमिलनाडु के स्वामी ब्रह्म योगानन्द
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2017 2:57:04 PM
राज्यपाल से मिले तमिलनाडु के स्वामी ब्रह्म योगानन्द

  लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से रविवार को योग शांति गुरूकुलम् कांचीपुरम् तमिलनाडु के संस्थापक स्वामी ब्रह्म योगानन्द ने मुलाकात की। स्वामी योगानन्द ने अपनी नवप्रकाशित पुस्तक ‘परम वैभव भारत-एक नया भारत परम वैभव की ओर’ की हिन्दी एवं अंग्रेजी की पहलीप्रति राज्यपाल को भेंट की। ब्रह्म योगानन्द स्वामी दयानन्द सरस्वती के वरिष्ठ शिष्य हैं। स्वामी ने तमिल में अनेक पुस्तकें लिखी हैं। 

स्वामी योगानन्द के साथ 29 दर्शनार्थियों का एक दल भी साथ थाए जो नैमिषारण्य, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, विंध्याचल तथा इलाहाबाद आदि के धार्मिक स्थलों का भी दर्शन करेगा। तमिलनाडु से आए दर्शनार्थियों के दल ने राज्यपाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति’ की प्रति स्वामी ब्रह्म योगानन्द को भेंट की।
 
राज्यपाल ने अपनी पुस्तक ‘चरैवेति चरैवेति’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे एक छोटे से गांव से निकलकर आज वे उत्तर प्रदेश जैसे बडे़ प्रदेश के राज्यपाल हैं। राज्यपाल ने अपने राजनैतिक सफर के विषय में बताते हुए संसद में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाए जाने, सांसद निधि की शुरुआत, दिल्ली और मुंबई में सीएनजी, मुंबई का नामकरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए उनके प्रयासों पर भी संक्षिप्त प्रकाश डाला। 
 
नाईक ने बताया कि संस्मरण संग्रह ‘चरैवेति! चरैवेति’ का शीघ्र ही संस्कृत भाषा में प्रकाशन होने वाला है। उसका अनुवाद बांग्ला, सिंधी, तमिल सहित जर्मन एवं फारसी भाषा में भी करने के प्रस्ताव आए हैं। उन्होंने श्लोक चरैवेति! चरैवेति!! का अर्थ बताते हुए कहा कि जीवन में निरंतर चलते रहने से सफलता प्राप्त होती है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS