ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र निलंबित, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 4:31:39 PM
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र निलंबित, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

गोरखपुर, (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री गोपाल टंडन ने बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के बाद अभी और भी कार्रवाइयां हो सकती हैं। चार घंटे तक चले मैराथन बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री गोपाल टंडन ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की जानकारी के बाद से ही मसले की गंभीरता को समझा जाने लगा था। इस बावत जब बात की गई तब जानकारी में यह बात सामने आई कि पहली अगस्त को डीलर द्वारा लिखे गए पत्र के बाद 5 अगस्त को प्राचार्य के खाते में बकाया भुगतान का धन भेज दिया गया। सात तक प्राचार्य के खाते में धन भी आ गया, बावजूद इसके एजेंसी को धन का भुगतान नहीं हुआ। इसके लिए प्रथम दृष्टया प्राचार्य को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंटेंसिव केयर यूनिट एवं क्रिटिकल केयर यूनिट के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बच्चों की मौत का मामला बहुत गंभीर है। सुबह सीएम ने बुलाकर हमें गोरखपुर आने का निर्देश दिया। इस गंभीर मासले के हर पहलू को ध्यान से देखने को कहा।
हमने पिछले चार घंटे तक मसले को समझने का प्रयास किया है। नौ अगस्त को सीएम गोरखपुर आए थे, बावजूद इसके ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या से उन्हें किसी ने अवगत नही कराया था चूंकि यहां बिहार, नेपाल और अन्य प्रदेशो से मरीजों का आना होता है। इसलिए यहां की छोटी से घटना भी बड़ी बन जाती है। उन्होंने कहा कि एक दिन के भीतर 23 मौतों का होना आश्चर्यजनक है। अगस्त 2014 में 567 मौते हुई। 2015 में 668 और 2016 में 887 है। इस तरह से 17 से 18 मौतों का औसत प्रतिदिन का है। यह इसलिए है कि ग्रामीण इलाकों के मरीज अंतिम अवस्था में दवा करवाने को आते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मामले के हर गंभीर मुद्दों पर विचार हुआ। इनमे लिवर से जुड़े, इन्सेफेलाइटिस से हुई मौत, इंफेक्शन आदि से भी मौते हुईं हैं। ऑक्सीजन सप्लाई की कमी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि 10:05 बजे से 01:30 बजे तक सात बच्चों की मौत हुई थी, लेकिन ये मौतें ऑक्सीजन सप्लाई की कमी से नहीं हुई। यह कारण विभिन्न बीमारियों के प्रभाव का असर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS